हजरत सैयद अली सरकार रे.अलैह का 64 वाँ उर्स बड़ी शानो शौकत के साथ मनाया गया

देश में अमन-चैन और खुशहाली, तरक्की के लिए मांगी गई दुआएं
हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल जुबेर सुल्तानी के कलाम पर झूम उठे अकीदतमंद लोग
शहर काजी डॉक्टर इशरत अली ने दरगाह शरीफ पर चादर पेश कर दिया कौमी एकता का संदेश

इंदौर (चाँद पर उड़ान)। हर साल की तरह इस साल भी बड़वाली चौकी कब्रिस्तान स्थित सुप्रसिद्ध दरगाह हजरत सैयद अली सरकार रहमतुल्लाह अलेह का सालाना उर्स मनाया गया। इस मौके पर दरगाह शरीफ पर शहर काजी डॉक्टर इशरत अली, टीआई सुनील श्रीवास्तव और पार्षद अनवर कादरी सहित समाज के वरिष्ठजनों ने दरगाह शरीफ पर चादर पेश कर देश में अमन-चैन कायम रहे और देश की खुशहाली, तरक्की की दुआएं मांगी। विदित हो कि दरगाह शरीफ पर आने वाले हर अकीदतमंद की मन्नते,मुरादे पूरी होती है वह यहां से खाली नहीं जाता है। इसलिए पुरुष में बढ़-चढ़कर सभी समाज के लोग हिस्सा लेते हैं।

उर्स कमेटी के सदर मोहम्मद शाहरुख क़ुरैशी ने बताया कि हजरत सैय्यद अली सरकार रे.अलैह का 64 वाँ उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया गया। उर्स का आगाज शाही संदल से किया गया। वहीं आस्ताने ओलिया पर कौम के रहनुमा और बड़े ही सरल सहज व्यक्तित्व के धनी शहर काजी डॉक्टर इशरत अली, सदर बाजार टीआई सुनील श्रीवास्तव, पार्षद अनवर कादरी, भाजपा नेता वारिस खान, सूफी संत राजीव शर्मा, मुकेश दीक्षित , भाजपा ऐपीजे अब्दुल कलाम मंडल अध्यक्ष इम्तियाज मेमन, कांग्रेस नेता इमामुद्दीन तिगाला, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री बबलू खान, समाजसेवी हाजी अमान मेमन भाजपा नेता अनीस खान, साजिद रायल सहित अन्य अकीदतमंद लोगों ने दरगाह शरीफ पर चादर पेश करने के साथ ही फातेहा ख्वानी दिलाई गई और देश की तरक्की, खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई। चादर जुलूस कब्रिस्तान चौराहे से शुरु होकर जूना रिसाला गली नंबर 1 से होते हुए गली नंबर 2 से गुजर कर बड़वाली चौकी से होते हुए दरगाह शरीफ पर समापन हुआ। इस मौके पर दरगाह पर हल्काये जिक्र के साथ ही पत्ती वाले बाबा की जानिब से आयते करीमा का प्रोग्राम भी हुआ। इसी के साथी कव्वाली का प्रोग्राम भी हुआ और हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल यूपी से तशरीफ लाए जनाब जुबेर सुल्तानी ने अपने बेहतरीन कलाम पेश कर ऐसा समा बांधा की मौजूद श्रद्धालु झूम उठे। कव्वाल जुबेर सुल्तानी के एक से बढ़कर एक कलाम का लोगों ने खुद लुत्फ़ उठाया। इसके बाद दरगाह शरीफ पर रंग की महफिल सजाई गई और लंगर (भंडारा) भी तक्सीम किया गया। इस अवसर पर कव्वाली के प्रोग्राम में  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिलीप राजपाल, खुर्शीद मंजूरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता समद लोधी, दरगाह खादिम आरिफ भाई, दरगाह सदर अजहर अली, खजांची मोहम्मद रजा खान, शौकत पहलवान, पठान भाई, भुरू भाई, जाकिर भाई, अजहर भाई, सलमान बाबा, युसूफ कुरैशी, रफीक क़ुरैशी, पत्रकार सरफराज खान, विकास पथरोड, साबिर कुरेशी, खालिद भाई, लियाकत शाह, अता भाई सहित अन्य हिंदू मुस्लिम सहित समाज के वरिष्ठजन मौजूद थे। आए हुए सभी मेहमानों का साफा वाले शाहरुख भाई ने साफा बांधकर इस्तकबाल किया। खास बात यह है कि इस उर्स के सभी प्रोग्रामों में सदर बाजार पुलिस ने सहयोग कर उर्स को कामयाब बनाया। अंत में आभार उर्स कमेटी के सदर मोहम्मद शाहरुख क़ुरैशी ने माना।